पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की बेरहमी से पिटाई

वीडियो वायरल होने के बाद हमलावर छात्रों को तलाशने में जुटी पुलिस 

मेरठ। मेरठ कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शुभम मलिक की सीसीएसयू कैंपस में बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हमलावर शुभम मलिक को पीटते हुए कह रहे हैं कि हमारे सामने तो हवा भी मुड़कर चलती है, परिचय दें।

इतना ही नहीं इस मारपीट के दौरान ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड तमाशा देखने के अलावा कुछ नहीं कर पाया। कैंपस में हुई इस घटना से दूसरे छात्र डरे हुए हैं। हमला करने वाले चारों आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं।

नौ मई की रात साढ़े 11 बजे मेरठ कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम मलिक और विक्रांत अपने दोस्त अर्पित को सीसीएसयू के पं दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल छोड़ने गये थे। वहां पर महाराणा प्रताप हॉस्टल में रहने वाले छात्र प्रियांशु चौधरी और उसके दोस्त शुभम और विक्रांत से बात करने लगे।

इसी बीच विनय उर्फ सुच्चा, सिद्धार्थ कसाना, आदित्य यादव और देव राणा डंडों और तमंचों के साथ वहां आए। शुभम मलिक पर हमला बोल दिया। चारों ने शुभम मलिक की बेरहमी से पिटाई की। जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पूरे मामले में शुभम मलिक कही तरफ से मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

इस घटना का अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चारों आरोपी शुभम को बेरहमी से पीट रहे हैं। एक हमलावर कह रहा है कि हमारे सामने तो हवा भी मुड़ जाती है, तू कैसे सामने आया।

जब शुभम को पीटा जा रहा था उस समय हॉस्टल के सारे छात्र सहमे हुए उसे देख रहे थे। कैंपस में तैनात होमगार्ड भी उनको रोक नहीं पाया। पूरे मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि हमलावरों की गिरफ्तारी को टीम दबिश दे रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts