आईटीआई क्रिकेट एकेडमी ने जीता दूसरे वर्ग का फाइनल
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रहे 14वें अरुण सिंह अन्ना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को दूसरे वर्ग( 13 से 15 वर्ष) का फाइनल मैच खेला गया। इसमें आईटीआई क्रिकेट एकेडमी ने ऋषभ क्रिकेट एकेडमी को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
आईटीआई क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 227 रन बनाए। टीम की ओर से अफान ने 47, दिव्यांशु ने 41, मनन ने 37 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में आईटीआई की ओर से ओम ने दो और रोहित ने दो विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईटीआई की टीम ने 18.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाकर दो विकेट से जीत प्राप्त की। टीम की ओर से रोहित जाटव ने 47 गेंदों में 16 चौके और तीन छक्कों की मदद से 95 रन बनाए। निशिता ने 40 व वंश ने 38 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में अफान तीन व मनन ने दो विकेट प्राप्त किए। इस मौके पर मुख्य अतिथि संयुक्त व्यापार संघ के महामंत्री दलजीत सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेंद्र सिंह ने भी विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि रोहित को मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर दोनों एकेडमियों को उभरते हुए खिलाड़ी दिवांशु, आदिल, अभिजीत, मोहम्माद सलाल, मनन आदि खिलाड़ियों को जिला हॉकी संघ के कोषाध्यक्ष रजनीश कौशल आदि ने सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में सीनियर वर्ग के मैच आज मंगलवार से खेले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment