मौसम के बदलाव के कारण अस्पतालों मरीजों की संख्या बढ़ रही
बुखार उल्टी दस्त मरीज ज्यादा आ रहे
मेरठ।मौसम में हो रहा लगातार बदलाव लोगों की परेशानी बढ़ रहा है। ऋतु परिवर्तन के कारण बीमारियां भी बढ़ रही है। बारिश ने लोगों को गर्मी से तो राहत दे दी लेकिन खांसी, जुकाम, उल्टी-दस्त व बुखार जैसी बीमारी बढ़ रही हैं। मौसम के परिवर्तन के कारण अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी हैं जिला अस्पताल ,मेडिकल कॉलेज व सीएचसी व प्राइवेट अस्पतालों में तेजी से मरीज बढ़ रहे है। और आगे भी बढ़ने की संभावना हैं। चिकित्सक भी सावधानी बरतने की सलाह दे रहे है। लोगों को बीमारियों से बचने के लिए कई उपाय करने पड़ेंगे ताकि उन्हें परेशानी का सामना न उठाना पड़े।
सीएमओ अशोक कटारिया ने बताया कि इस मौसम में वातावरण में सूक्ष्म जीव बढ़ जाते हैं जिससे बीमारियां ज्यादा तेजी से बढ़ती है। बदलता मौसम लोगों के लिए हानिकारक हो सकता है, यदि वे सावधानी न बरते तो। मौसम में परिवर्तन होने से लोगों को गर्मी से राहत की सांस ली हैं। लेकिन कुछ दिनों से हो रही बूंदाबांदी के कारण बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया हैं। इस तरह के मौसम में बीमारियां अपने पैर पसारती हैं।
इस मौसम में सबसे ज्यादा खांसी, जुकाम, उल्टी-दस्त व बुखार जैसी बीमारियां फैलती हैं। इस समय खासकर उल्टी व दस्त के मरीज ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। ये बीमारियां लोगों को शारीरिक हानि तो पहुंचाती हैं साथ रुपयों की हानि भी उठानी पड़ती हैं।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा आरसी गुप्ता ने बताया इस मौसम में बीमारियां बाहर का खाना खाने व गंदा पानी पीने के कारण फैलती हैं। इस मौसम में बीमारियों के बढ़ने से मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी हैं। इसका सीधा असर अस्पताल में दिखाई देने लगा है।
बाल रोग विशेषज्ञ डा प्रवीण गौतम ने बताया कि मौसम के परिवर्तन के कारण उल्टी-दस्त व बुखार के मरीजों में पहले के मुकाबले 10 से 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई हैं। इस मौसम में इन बीमारियों का प्रकोप देखने को मिलते हैं। मौसम को देखते हुए इसका असर आने वाले समय में ज्यादा देखने को मिलेगा। आने वाले समय में मौसम से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ सकती हैं।
कैसे करे बचाव
1. घर का खाना खाएं ।
2. साफ व ज्यादा पानी पीएं ।
3. बाजार के तले-भुने खाद्य पदार्थ से परहेज करें।
4. आइसक्रीम व ठंडे पेय का प्रयोग कम करें ।
5. बीमार पड़ते हीं चिकित्सक की सलाह लें।
6. बीमारी से बचने के लिए दवा समय से लें ।
8. पानी को उबालकर या क्लोरीन से साफ कर पीएं
No comments:
Post a Comment