शहर से लेकर देहात तक मॉकड्रिल का आयोजन 

 आपात स्थिति में क्या सावधानियों बरते विस्तार से किया जागरूक 

मेरठ।  भारत -पाक के बीच बढ़ते तनाव के बाद 1971 के बाद पहली बार मेरठ समेत पूरे देश में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मेरठ में शहर से देहात तक स्कूल कॉलेज में माॅक ड्रिल का आयोजन कर आपातकाल में किस प्रकार अपने आप को सुरक्षित रखें इसके बारे में विस्तापूर्वक बताया गया। मॉकड्रिल में सिविल डिफेंस, स्वास्थ्य विभाग, एनसीसी, दमकल विभाग , नागरिक सुरक्षा संगठन, एनएसएस के अतिरिक्त पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। 

मॉकड्रिल का आयोजनप डीएम डा वी के सिह के निर्देश के बाद  सेन्ट जोजफ इंटर कालेज सहित बीएवी इंटर कालेज, सीसीएस यूनिवर्सिटी, सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ कालेज, आईटीआई साकेत, इस्माइल नेशनल गर्ल्स पी0जी0 कालेज, आर.जी. डिग्री कालेज, आईआईएमटी कालेज, एन.ए.एस. डिग्री कालेज, डी.एन. डिग्री कालेज, आईओसीएल, पूठ वेदव्यासपुरी व अन्य स्थानों पर मॉकड्रिल का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इसमें  जनप्रतिनिधियो, सिविल डिफेंस, एनसीसी कैडेट, स्कूल/कालेजो के छात्र-छात्राओ, पुलिस व प्रशासन की सहभागिता रही। 

 डीएम  डा. वी के सिंह  ने बताया कि आपात स्थिति आने पर आमजन को अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक करने हेतु इस मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। उन्होने कहा कि आपात स्थिति आने पर क्या सावधानियां बरतनी है, क्या करें तथा क्या न करें की जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होने कहा कि आपात स्थिति आने पर आमजन मॉकड्रिल में दिये गये निर्देशो/गाइडलाइन का पालन अवश्य करें। मॉक ड्रिल में दिये गये निर्देशो/गाइडलाइन का पालन करने से आमजन खुद को व अन्य को सुरक्षित रख पायेंगे।  



एसएसपी विपिन ताडा ने बताया आपात काल में आम जनता को जागरूक होना आवश्यक है। इसी उददेश्य के चलते शहर व देहात में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें बताया गया कि किस प्रकार आपात काल में अपने आप काे सुरक्षित रखा जा सकता है।

 कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने जिस प्रकार से  पाक द्वारा समर्थित आतंकियों ने बेगुनाहो पर्यटकों को मौत घाट कर कायरता का सूबत दिया है। इसका भारत ने 15 दिन दिन बाद सटिक जवाब दिया है। जैश ए - मौहम्मद के प्रमुख अजहर महमूद के परिवार के दस लोग मारे गये है। अब पता चल रहा है होगा दूसरो की जान की किमत होती है। जब अपने जाते है। तब पता चलता है। 

  एनसीसी कैडेटों में दिखा जोश 

 एनसीसी कैडेडों दोनो देश के वार के अंदेशे को लेकर पहली बार इस प्रकार की मॉक ड्रिल देखी तो अधिकतर एनसीसी कैडेट का कहना है । इस प्रकार की मॉक ड्रिल का आयोजन समय-समय पर आयोजत होना चाहिए । इससे काफी जानकारी मिलती है। 

इस अवसर पर विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, एसएसपी विपिन ताडा, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, एसपी टै्रफिक राघवेन्द्र मिश्रा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, सीएमओ डा अशोक कटारिया, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, सिविल डिफेंस, एनसीसी कैडेट, स्कूल/कालेजो के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts