विवाह समारोह से लौट रही सीएनजी कार में लगी आग

 परिवार ने कूदकर बचाई जान, कार जलकर राख

मेरठ। थाना लोहियानगर  क्षेत्र में रविवार रात एक सीएनजी कार में अचानक आग लग गई।कुछ ही पलों में कार से आग की लपटें उठने लगीं। कार में सवार सभी पांच लोगों ने तत्काल चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई। फायर फाइटर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सेंट्रो कार पूरी तरह जलकर स्क्रैप बन चुकी थी।

 हापुड़ निवासी शादाब अपनी पत्नी नफीसा, चाचा छोटे, नौ वर्षीय सुमायला, हसमत अली और शोएब के साथ लिसाड़ी गेट की शौकत कालोनी में एक शादी समारोह से लौट रहे थे।बिजली बंबा बाईपास स्थित जुर्रानपुर फाटक के पास कार के बोनट से अचानक धुआं निकलने लगा। शादाब ने तुरंत लोहियानगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया।फायर फाइटर ने किसी तरह आग को काबू किया। कोई जनहानि नहीं हुई। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी घटना की विस्तृत जांच कर रहे हैं। सौभाग्य से समय रहते सभी यात्री कार से बाहर निकल गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts