जुम्मे की नमाज के बाद पथराव में आधा दर्जन घायल
पुलिस ने भीड़ को लाठी फटकारते हुए किया तितर बितर
मेरठ। थाना भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर में जुम्मे की नमाज के बाद हिंसक झड़प हुई। अब्दुल्लापुर की नई बस्ती में अर्सलान और अदनान मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे। नमाज के बाद मस्जिद से बाहर निकलते समय पुरानी रंजिश को लेकर दोनों में विवाद हो गया।विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ से पथराव हुआ और लाठी-डंडों के साथ धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह पथराव मे घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है।
इस हिंसक घटना में एक पक्ष से सलाम और फरहान तथा दूसरे पक्ष से फारुख, शाहरुख, नूर हसन और ताहिर घायल हुए।सूचना मिलते ही भावनपुर और गंगानगर पुलिस के साथ डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया और घायलों को इलाज के लिए भेजा। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment