मुजफ्फनगर में आयोजित होने वाले महापंचायत के शामिल होने के हजारों किसान रवाना 

 मेरठ। मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले के प्रयास के विरोध में किसान एकजुट हो गए हैं। मेरठ के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में हजारों किसान शिवाय टोल प्लाजा पर एकत्रित होकर मुजफ्फरनगर की जी.आई.सी. ग्राउंड में होने वाली महापंचायत में शामिल होंनें के लिए रवाना हो गए  ।

जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि इस घटना को लेकर किसानों में भारी आक्रोश है। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुजफ्फरनगर रवाना हो गया है। वहां होने वाली कार्यकारणी बैठक में आगे की रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा।जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं से धैर्य बनाए रखने और शांति व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी किसान शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात रखेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts