कार चालक को बचाने के लिए यात्रियों से भरी बस समेत तीन वाहन आपस में भिड़े 

हादसे में बस के चालक ,कडेक्टर समेत  आधा दर्जन यात्री घायल 

 कार चालक को बचाने के चलते हुए हादसा , घायल यात्री सुभारती व मेडिकल कॉलेज में भर्ती 

 मेरठ। थाना जानी क्षेत्र के दिल्ली -देहरादून हाइवे उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब दिल्ली देहरादून जा रही डबल डेकर बस आगे चल रहे ट्रक के ब्रेक लगाने से ट्रक से भिड़ गयी। जिसमें बस में सवार बस चालक समेत आधा दर्जन बस में सवार यात्री घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलाें को मेडिकल काॅलेज व निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। 

हादसा शनिवार सुबह का है। इंटरसिटी डबल डेकर बस संख्या  UK07PA7599 के दिल्ली से उत्तराखंड कि ओर  जा रही थी । जैसे ही बस  बागपत बाईपास  के फ्लाईओवर पर चढ़ी । उसी  समय आगे चल रहे ट्रक द्वारा सामने चल रहे एक कार चालक को बचाने के चककर मे ट्रक मे ब्रैक लगा दिए गए।  जिसमे पीछे चल रही इंटरसिटी डबल डेकर बस ट्रक से टकरा गयी। बस के पीछे चल रहा ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर RJ47GA2582 भी आगे चल रही इंटरसिटी डबल डेकर बस पीछे से टककर लग गयी। 



अचानक टक्कर होने से बस में चीखपुकार मचने लगी। बस में कुल करीब 30-35 व्यक्ति सवार थे।  हादसे में बस में सवार यात्री सुमन पत्नी पंकज मलिक निवासी सरली तिलक मांझी बिहार, राहुल पुत्र कमल शर्मा निवासी बुराड़ी नई दिल्ली तथा बस ड्राइवर जीतेंद्र निवासी नगला ऊनी थाना नुरसान हाथरस, कंडेक्टर हरिओम निवासी वंशावली थाना चोला बुलंदशहर व ट्रक RJ47GA2582का चालक सलमान निवासी नारंगपुर जाटोला परीक्षितगढ़  घायल हो गए। अचानक तीन वाहनों के एक साथ टकराने पर आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ । हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही सुभारती पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। आनन फानन में एम्बूलेस को बुलाकर हादसे में घायल  यात्री सुमन देवी,राहुल, जितेंद्र, हरिओम उपरोक्त को सुभारती हॉस्पिटल  व ट्रक ड्राइवर सलमान को मेडिकल अस्पताल में  भर्ती कराया गया । जहां पर घायलों का उपचार किया जा रहा है। 








No comments:

Post a Comment

Popular Posts