ब्रह्माकुमारीज राजयोग केंद्र प्रभात नगर के नवनिर्मित शिव वरदान भवन का उद्घाटन 

ब्रह्माकुमारीज की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी सुदेश दीदी  और चक्रधारी  दीदी  के द्वारा संपन्न हुआ

 मेरठ। शनिवार को ब्रह्रााकुमारीज राजयोग प्रभात नगर केन्द्र के नवनिर्मित शिव वरदान भवन का उद्घाटन ब्रह्माकुमारीज रसिया के राजयोग केंद्र की निर्देशिका एवं राजयोग  एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन माउंट आबू के महिला प्रभाग की अध्यक्षता राजयोगिनी चक्रधारी दीदी ने किया। 

 अपने संबोधन में उन्होंने कहा   एक स्वस्थ समाज वही है जहां परस्पर भाईचारा सुख और शांति है ब्रह्माकुमारी बहने व्यक्ति को उसकी वास्तविक पहचान से अवगत कराती है उसे आत्म अनुभूति के स्तर पर ले जाती है शहर शहर  गांव गांव में और कस्बों में राजयोग सिकाकर व्यक्ति का संबंध परमपिता परमात्मा से जोड़ती है इससे हर व्यक्ति के जीवन और समाज में सुख शांति बढ़ती है।  परमपिता परमात्मा शिव जो ज्ञान के सागर हैं उनके दिव्य ज्ञान से व्यक्ति अपनी सामाजिक पहचान से ऊपर उठकर आत्मिक भाव में जीता है जिससे समाज के भिन्न-भिन्न वर्गों में प्रेम बढ़ता है। 

 कहा कि  हर व्यक्ति को राजयोग सीखना चाहिए ।शहर में भिन्न-भिन्न स्थान पर राज्योग भवन बना रहे हैं यह शहर वासियों की रुचि से ही संभव है ब्रह्माकुमार भाई बहनों एवं स्नेही सहयोगी आत्माओं के दिल में यही भावना रहती है कि राजयोग के अभ्यास से हमारे जीवन में सुख शांति आती है यह सुख शांति हर व्यक्ति को मिले आपने कहा कि परमपिता परमात्मा शिव का ध्यान करना जीवन में बहुत आवश्यक है शिव के ध्यान से ही व्यक्ति को वरदान मिलता है इसलिए आप सभी के लिए परमात्मा का यह वरदानी भवन वरदान प्राप्त करने के लिए बनाया गया हे यहां  आकर आप उस परमात्मा को शांति से याद कर सके और वरदान प्राप्त कर सके।

ब्रह्मा कुमारीज मेरठ में स्थित राजयोग केंद्र की सबजॉन प्रभारी राज योगिनी सुनीता ने शहरवासियों से मिले हुए सहयोग की पूरी पूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आज हर व्यक्ति अपने  दिए हुए सहयोग को फलीभूत होते देखना चाहता है ब्रह्मकुमारी बहनों का सदाचार और स्वच्छ आचरण देखकर लोग सहयोग का हाथ आगे बढ़ाते हैं वह इस बात को भति  भाती समझते हैं कि ब्रह्मकुमारी बहनों को दिया गया सहयोग मानव के कल्याण में लगता है।  ब्रह्मकुमारी बहनों का त्याग सादगी पूर्ण जीवन तपस्वी जीवन एवं निस्वार्थ सेवा भाव से सब जग जाहिर है शिव वरदान भवन प्रभात नगर की संचालिका ब्रह्माकुमारी श्वेता बहन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं परमपिता परमात्मा की असीम असीम कृपा प्रकार अपने को धन्य अनुभव करती हूं । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts