बच्चों के विवाद से दो पक्षों में झगड़ा:छत से पथराव में मां-बेटा घायल

मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इत्तेफाक नगर में मंगलवार देर रात एक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यह घटना बच्चों की मामूली कहासुनी से शुरू हुई।पथराव में एक महिला व बच्चा घायल हो गये। मौकेपर पहुंची पुलिस ने किसी तरह घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस पथराव करने वाले आरोपियों की तलाश करने में जुटी है। 

घटना बीती देर रात की है। इत्तेफाक नगर निवासी सबिया का बेटा छत पर लेटा हुआ था। पड़ोसी सद्दाम ने उस पर अनुचित टिप्पणी कर दी। सबिया ने जब इसका विरोध किया तो सद्दाम ने उनके साथ गाली-गलौज की।इसके बाद सद्दाम, साहिल और उनका साला अपने मकान की छत से पत्थर फेंकने लगे। इस हमले में सबिया और उनका बेटा घायल हो गए। सबिया की आवाज सुनकर उनके परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल मां-बेटे को जिला अस्पताल भेजा है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts