भाई की पत्नी को मौत के घाट उतारने वाला जेठ को पुलिस ने दबोचा 

शराब के नशे में मारा था सीने में चाकू, भाई घायल

मेरठ।  कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के साधुनगर कालोनी में छोटे भाई की पत्नी की हत्या करने वाले आरोपित बड़े भाई को पुलिस ने देर रात अरेस्ट कर लिया। आरोपी इकरामुद्दीन के साथ ही उसकी पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकडे गये अरोपी को गुरूवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। 

इकरामुद्दीन ने बुधवार रात शराब के नशे में अपने छोटे भाई राजुद्दीन पर चाकू से हमला किया था। उसके पैर में चाकू मार दिया था। वहीं उसकी पत्नी साइमा के सीने में चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी थी।दोनों भाइयों में मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस ने हत्यारोपी और उसकी पत्नी नाजमा को गिरफ्तार कर लिया है।

साधुनगर निवासी राजुद्दीन ने रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया कि उसकी शादी लगभग 16 साल पहले बक्सर निवासी साइना से हुई थी। शादी के बाद दोनों के चार बच्चे अनस, रेहान, सुहाना व जीशान हैं। वह गाड़ी चलाने का काम करता है। उनका काफी समय पूर्व मकान का बंटवारा हुआ था। बंटवारे के बाद से ही उसका बड़ा भाई इकरामुद्दीन नाराज चल रहा था। जिसको लेकर पूर्व में कई बार झगड़ा हो चुका था। इकरामुद्दीन पत्थर व टाइल्स लगाने का काम करता है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दो भाइयों में झगड़ा हुआ था। बड़े भाई ने छोटे भाई के पैर में और उसकी पत्नी के सीने में चाकू मारा था। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां महिला की मौत हो गई। आरोपी बड़े भाई उसकी पत्नी को अरेस्ट कर लिया है। मृतका के पति की ओर से हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts