गोवा में ‘जात्रा’ के दौरान मची भगदड़ में सात लोगों की मौत ,पचास से अधिक घायल
पीएम मोदी ने जताया दुःख, सीएम सावंत ने लिया जायजा
गोवा,एजेंसी। गोवा के शिरगांव गांव में शनिवार तड़के लाइराई देवी मंदिर में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि श्री लाइराई मंदिर में जात्रा में मची भगदड़ में 50 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से 30 लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए है। यह घटना शनिवार की सुबह हुई।
इस भीषण भगदड़ में गोवा कांग्रेस (जीपीसीसी) ने शिरगांव जात्रा भगदड़ पर गहरा दुख व्यक्त किया, पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और सरकार से तत्काल सहायता प्रदान करने का आग्रह किया। गोवा कांग्रेस ने बेहतर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा उपायों की मांग की ताकि शेष लाइराई जात्रा दिन सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।गोवा में शिरगांव जात्रा में भगदड़ के बाद, जो लोग माला और फूल लेकर पहुंचे थे, वे घबराकर इधर-उधर भागने लगे और अफरा-तफरी मच गई। भगदड़ की घटना के बाद वहां मैदान पर अब पानी की बोतलें, मालाएं और अन्य सामान बिखरे पड़े हैं, जो की बाद में हुई अराजकता को स्पष्ट बयां कर रही हैं।
गोवा के शिरगांव मंदिर में भगदड़ पर सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, “शिरगांव में श्री देवी लाईराई यात्रा के दौरान हुई घटना बहुत दुखद है। ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी। पुलिस बल, प्रशासन और उत्तर जिला कलेक्टर घटनास्थल पर मौजूद थे। मैंने जानकारी जुटाने के लिए बिचोली, अजीलो और गोवा मेडिकल अस्पताल का भी दौरा किया।”
इस भगदड़ के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा, “आज सुबह शिरगांव के लाइराई जात्रा में हुई दुखद भगदड़ से मैं बहुत दुखी हूं। मैं घायलों से मिलने अस्पताल गया और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हर आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।”
उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके घटना की जानकारी ली है। उन्होंने पोस्ट में आगे कहा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मुझसे बात की और स्थिति का विस्तृत जायजा लिया, इस कठिन समय में अपना पूरा समर्थन देने की पेशकश की।”
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पीएमओ एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “गोवा के शिरगांव में भगदड़ के कारण हुई मौतों से दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।”
No comments:
Post a Comment