रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी खत्म

 इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को मिलेगा नया कप्तान

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा अब टेस्ट टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और सेलेक्शन कमेटी ने यह अहम फैसला ले लिया है। आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलने जाना है, लेकिन इस दौरे में टीम की अगुवाई किसी नए कप्तान के हाथों में होगी।

खबरों के मुताबिक, चयन समिति ने रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तानी से हटाने का अंतिम निर्णय ले लिया है और BCCI भी इस फैसले के साथ पूरी तरह सहमत है। हालांकि नए कप्तान के नाम की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन इस पर जल्द ही मुहर लग सकती है।

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने कई अहम मुकाबले जीते हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक भी पहुंची, लेकिन अब BCCI भविष्य को ध्यान में रखते हुए टेस्ट टीम की कमान किसी युवा या दीर्घकालिक विकल्प को सौंपने की तैयारी में है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts