पाश कॉलोनी पांडव नगर में जज के मकान में चोरी
चोरों की तलाश में पुलिस तीन टीम जुटी
मेरठ। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के पांडव नगर के चोरों ने दिन दहाड़े एक जज के मकान में मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये सोने चांदी व नकदी लेकर फरार हो गये। चोरी का पता शाम के समय चला महिला जज अपने मकान पर पहुंची। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में एसपी सिटी समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंची। चोरों को पकड़ने के लिए तीन टीमों को लगाया है। आसपास के सीसीटीवी को खंगालने में पुलिस जुटी है।
पांडव नगर में मेरठ विकास प्राधिकरण के कुछ मकानो में ज्यूडिशरी के अधिकारी रहते है।उसी एक मकान में संज्ञा यदुवंशी रहती है। सुबह के समय वह अपने मकान थी। नौकरानी ने घर मे साफ सफाई कर दोपहर के समय मकान का ताला मारकर कचहरी चली गयी थी। शाम के समय वह अपने आवास पर पहुंची जैसे ही उन्होंने अंदर प्रवेश किया तो मकान का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो सेफ का ताला टूटा हुआ था। तभी उन्होंने पास में स्थित पुलिस कैंप में चोरी की जानकारी दी। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह , सीओ सिविल लाइन , सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। वही जज के यहां चोरी की सूचना मिलने के बाद कई जज मौके पर पहुंचे । पुलिस अंदर जानकारी गहनता से जांच पड़ताल की । फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। वही आसपास के मकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। चोरो पास वाले मकान से अंदर घुसे । उस मकान में रह रहे जज कुछ दिन पहले मकान को खाली कर जा चुके थे।
No comments:
Post a Comment