पड़ोसी देश से कपड़ों के इंपोर्ट पर लगा बैन
सीमा पर ‘नो मैन्स लैंड’ में खड़े हैं करोड़ों के ट्रक
नई दिल्ली (एजेंसी)।भारत ने अब पड़ोसी देश से इंपोर्ट पर लगाया बैन लगाया है। भारत के इस बैन से सीमा पर 5 करोड़ के रेडीमेड कपड़े फंस गए। दोनों देशों की सीमा पर इस वक्त 36 ट्रक ‘नो मैन्स लैंड’ में खड़े हैं। भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने ज़मीन के रास्ते इन कपड़ों की एंट्री पर तत्काल रोक लगा दी है। इससे सैकड़ों ट्रक पश्चिम बंगाल की पेट्रापोल सीमा पर फंसे हुए हैं।
आंकड़ों के अनुसार, पहले रोजाना लगभग 218 ट्रक बांग्लादेश से भारत में दाखिल होते थे। पाबंदी के बाद यह संख्या घटकर रविवार शाम तक केवल 140 रह गई है, क्योंकि कपड़े से लदे ट्रक सीमा पार नहीं कर पा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment