मेरठ पहुंचे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरा नंद महाराज

चार धाम यात्रा की सुरक्षा बढ़ाने की मांग, कहा- सरकार से कठोर कार्रवाई की उम्मीद

मेरठ।जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने मेरठ में पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह हमला सिर्फ भारत पर नहीं, बल्कि हिंदुओं पर भी हुआ है।

शंकराचार्य मेरठ के मवाना रोड डिफेंस कॉलोनी में कारोबारी सुदीप अग्रवाल के आवास पर पहुंचे। वहां उनका पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को अब अपनी सुरक्षा के लिए योजना बनाने की आवश्यकता है।उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा के शुभारंभ पर वे स्वयं मौजूद थे। श्रद्धालुओं को बिना किसी संकोच के यात्रा पर जाना चाहिए।शंकराचार्य 6 से 9 मई तक तीन दिवसीय मेरठ प्रवास पर हैं। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के संसद में दिए बयान पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कोई भी हिंदू धर्म का अपमान नहीं कर सकता। हिंदू धर्म की रक्षा करना प्रत्येक हिंदू का कर्तव्य है।पहलगाम हमले के मद्देनजर उन्होंने चार धाम यात्रा की सुरक्षा और अधिक कड़ी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि देश की जनता सरकार से कठोर कदम की प्रतीक्षा कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। संभव है कि सरकार पुख्ता तैयारी में जुटी हो।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts