ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी में रेड अलर्ट घोषित

- महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए
लखनऊ (एजेंसी)।पहलगाम में आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और आतंकियों के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। इसके बाद उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी डीजीपी के एक्स पर जारी किए गए बयान में कहा गया है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित किया गया है।
यूपी पुलिस की सभी फील्ड इकाइयों को रक्षा बलों से समन्वय स्थापित करने एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी पुलिस सतर्क है, संसाधनों से लैस है और प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जय हिन्द!
सुरक्षा एजेंसियों ने प्रदेश के संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी है और खुफिया तंत्र को भी एक्टिव मोड में डाल दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि राज्य में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts