शराब के नशे में छोटे भाई ने बड़े भाई को तारा मौत के घाट 

अस्पताल में उपचार  के दौरान हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

 मेरठ। सरधना के मडियाही गांव में शराब के नशे में युवक ने अपने भाई पर हितों से हमला कर दिया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल और हम कर दी है । मटक के शव को सपोर्ट दे काग कर दिया गया है पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी है। 

 मडियाई गांव की बंजारा बस्ती में टिटू मजदूरी करके अपने परिवार को चलाता था टीटू की पत्नी और बच्चे फिलहाल अलग रहते हैं ग्रमीणों  के अनुसार 11 में को टीटू रात में घर में सोया हुआ था इसी बीच उसका छोटा भाई नारा वहां पर आ गया दोनों में किसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई जिसके बाद टीटू सो गया इस बीच मौका देख लोड़ा ने पास पड़ी गीत उठाकर टीटू के सिर्फ वह चेहरे पर दे मारी जिससे टिटू लहूलुहान हो गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए जिससे पूर्व नूरा फरार हो गया। ग्रामीणों ने टीटू को तुरंत ही गाड़ी में डाला और उपचार के लिए एक अस्पताल में ले गए दो दिन उसका उपचार चला ।लेकिन 15 में को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी चिकित्सकों के पक्ष के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलने पर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची जहां सब का पांच लामा भर सबको पोस्टमार्टम भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद टीटू के शव को सपोर्ट देख कर दिया गया है । वहीं टीटू की मौत के बाद पुलिस ने उसके भाई नूरा के खिलाफ संबंधित धाराओं को आगे बढ़कर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस उसकी तलाश में डटी हुई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts