कार की टंकी फुल करवा कर बिना दे पैसे दिए भागा युवक 

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दबोचा 

मेरठ। थाना परतापुर क्षेत्र के गगोल रोड पर एक पेट्रोल पंप पर कर सवार युवक बिना पैसे दिए कार लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर कर सवारों को दबोच लिया। कार सवार युवक ने पंप के मैनेजर को तेल के पैसे लौटा कर माफी मांगी । 

घटना बीती देर रात की है। गूगल रोड पर आईएस एनर्जी पेट्रोल पंप है। जिसका मैनेजर अनुज कुमार है। रात के समय डैटसन कर में सवार युवक तेल भरवाने के लिए आए । उन्होंने टंकी फुल करने के लिए कहा जैसे ही पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने टंकी फुल करी तभी तीनों युवक गाड़ी में बैठ गए और वहां से फरार हो गए। अचानक युवकों के फरार होने पर हड़कंप मच गया। तत्काल  मैनेजर ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला ।  जिसके बाद पुलिस ने कार की नंबर प्लेट के आधार पर युवक को दबोच लिया। पकड़े गये  युवक की पहचान दिनेश के रूप में हुई वह रोहटा रोड निवासी  है। 

 दरअसल दिनेश खरखोदा में शादी समारोह से लौट रहा था शादी समारोह में किसी ने उसकी जेब काट ली ।गाड़ी में बिल्कुल पेट्रोल नहीं था अनुज   ने युवक के द्वारा गलती करने पर कार्रवाई नहीं करने की बात कही परतापुर इंस्पेक्टर दिलीप सिंह बिष्ट का कहना है कि कर चालक ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर मैनेजर को पैसे देते हुए अपनी ओर माफी मांगी। जिस पर पंप के मैनेजर ने रिपोर्ट दर्ज कराने से मना कर दिया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts