गाली देने पर हुई थी मुकेश की हत्या

शराब के नशे में आरोपी ने डंडे से पीट-पीटकर मार डाला था, सीसीटीवी और बारकोड से पकड़ा गया

मेरठ।फलावदा में मुकेश कुमार की हत्या का कारण बाइक से गिरने को लेकर हुई गाली-गलौच थी। आरोपी ने शराब के नशे में मुकेश को खेत में ले जाकर डंडे से पीट-पीटकर मार डाला।

11 मई को फलावदा थाना क्षेत्र के गांव महलका में पेट्रोल पंप के सामने एक खेत में अज्ञात शव मिला था। पुलिस ने शव की पहचान दौराला थाना क्षेत्र के टांडा गांव निवासी 45 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में की। मृतक की पत्नी रेणु देवी ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा के अनुसार, स्वाट टीम और थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। आरोपी की पहचान उसकी शर्ट और शराब खरीदने के लिए इस्तेमाल किए गए बारकोड से हुई। जांच में पता चला कि हत्यारा फलावदा थाना क्षेत्र के बातनौर गांव का टिंकू उर्फ पिंटू है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से हत्या में प्रयुक्त बाइक और डंडा बरामद कर लिया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts