लाखों रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण
- ग्रामीणों को मिले विकास कार्यों का लाभ
छतारी : पहासू ब्लॉक प्रमुख पति मुनेश सिंह ने क्षेत्र पंचायत निधि से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। छतारी के गांव पंडराबल में नाले निर्माण, बान में मिट्टी खड़ंजा के साथ साथ अन्य गांवों में क्षेत्र पंचायत निधि से हुए विकास कार्यों से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
बुलंदशहर के पहासू ब्लॉक के गांव पंडराबल में नाले निर्माण और बान में मिट्टी खड़ंजा का कार्य लाखों रुपए की लागत कराया गया। क्षेत्र पंचायत निधि से गांव पंडराबल, बान, कांधे और त्यौरी में विकास कार्य लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार को पहासू ब्लाक प्रमुख पति मुनेश सिंह, बीडीओ नरेन्द्र कुमार शर्मा, जेई संजय कुमार, ग्राम पंचायत विनोद कुमार, ग्राम राजकुमार राघव ने संयुक्त रूप से विकास कार्यों लोकार्पण किया। यहां ग्रामीणों ने ब्लाक प्रमुख पति मुनेश सिंह को पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया। उसी दौरान मुनेश जादौन ने क्षेत्र पंचायत से निधि से हुए सीसी रोड़, इंटरलॉक, मिट्टी खड़ंजा, नाला निर्माण आदि विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर एडीओ पंचायत सत्यपाल सिंह, संजय कुमार, श्रीपाल सिंह, ग्राम पंचायत सचिव अभिमन्यु पांडे, नृपेंद्र सिंह, अन्नू गौड़, करन सिंह, शेरपाल सिंह, सुभाष सिंह, नेम सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment