मुज़फ्फरनगर में नसबंदी कैम्प सफल, 62 महिलाओं और 3 पुरुषों की नसबंदी
"मुज़फ्फरनगर में नसबंदी अभियान बना उदाहरण, 65 लोगों ने अपनाया परिवार नियोजन"
"जहां सेवा है, वहां सफलता तय! मुज़फ्फरनगर में नसबंदी कैम्प की बड़ी उपलब्धि"
मुज़फ्फरनगर। जनपद मुज़फ्फरनगर के शाहपुर और बुढ़ाना ब्लॉकों में शुक्रवार को आयोजित नसबंदी कैम्पों में कुल 65 नसबंदियां सफलता पूर्वक की गईं, जिनमें 62 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल रहे। महिला नसबंदी की प्रक्रिया डॉ. शिखा गुप्ता ने तथा पुरुष नसबंदी डॉ. चारु ढल ने संपन्न कराई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रमों को केवल आंकड़ों तक सीमित न रखते हुए, विभाग द्वारा इन्हें मानवीय दृष्टिकोण से संचालित किया जा रहा है। मरीजों की सुविधा, गोपनीयता और सम्मान को प्राथमिकता देना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है, और नसबंदी कैम्प की सफलता इसी समर्पण और बेहतर समन्वय का परिणाम है।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिव्या वर्मा ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में डॉ. सुनील तेवतिया की दूरदर्शिता और नेतृत्व अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे।
डॉ. ओ.पी. जयसवाल (प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, शाहपुर) और डॉ. अर्जुन सिंह (प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बुढ़ाना) ने जानकारी दी कि इस अभियान को आशा कार्यकर्ताओं और आशा संगिनियों के सहयोग से प्रभावी ढंग से चलाया गया। नसबंदी टीम में स्टाफ नर्स अलका, वार्ड आया बबिता और ओटी अटेंडेंट हारून की भी सक्रिय भूमिका रही।
परिवार नियोजन जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित इस अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा नसबंदी की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।
इस अभियान को सफल बनाने में डॉ. दिव्यांक दत्त (जिला परिवार कल्याण एवं लॉजिस्टिक्स प्रबंधक), बुढ़ाना के बीसीपीएम हरविंदर कुमार और शाहपुर के बीसीपीएम रमेश कुमार, तथा दोनों ब्लॉकों की पूरी स्वास्थ्य टीम का भी विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment