नमिक पॉल की ‘कुमकुम भाग्य’ में हुई एंट्री
मुंबई । ‘कुबूल है’, ‘एक दूजे के वास्ते’ और ‘एक दीवाना था’ जैसे शो में काम करने वाले अभिनेता नमिक पॉल अब जी टीवी पर प्रसारित टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ में नजर आएंगे। शो में वह एंटी-हीरो की भूमिका में हैं। अभिनेता ने बताया कि वह शो को लेकर उत्साहित हैं। शो में नमिक के किरदार का नाम शिवांश रंधावा है, जो शातिर और गुस्सैल भी है। वो कुमकुम भाग्य की दुनिया में हलचल मचाता नजर आएगा।
नमिक ने कहा, “मैं कुमकुम भाग्य की टीम का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं। यह शो वर्षों तक दर्शकों का पसंदीदा रहा है। खास बात है कि मैं पहली बार एंटी-हीरो की भूमिका में नजर आऊंगा।”
उनका किरदार शिवांश एक तेज-तर्रार, अनुशासन में रहने वाला शख्स और सफल व्यवसायी है जो अपनी 'बुआ मां' के सिखाए मूल्यों को सिर आंखों पर रखता है।
बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित जी टीवी का शो 'कुमकुम भाग्य' साल 2014 में अपनी शुरुआत के बाद से बेहद सफल रहा। ‘कुमकुम भाग्य’ जी टीवी पर प्रसारित होता है।
No comments:
Post a Comment