आगरा के सांसद रामजी सुमन को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग सपाईयों ने की
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया
मेरठ।आगरा के दलित सांसद रामजी सुमन पर बार-बार हो रहे हमले के विरोध में गुरूवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर दलित सांसद रामजी लाल सुमन की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। सपा जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी और महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने करणी सेना के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि करणी सेना ने अलीगढ़ और बुलंदशहर में सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर हमला किया। उन्होंने सांसद को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि समाजवादी पार्टी बाबा साहब आंबेडकर की विचारधारा पर काम करती है।प्रदर्शन के दौरान जिला प्रशासन को एक मांग पत्र सौंपा गया। इसमें सांसद की सुरक्षा बढ़ाने और हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। प्रशासन ने मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर करणी सेना के लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।
No comments:
Post a Comment