क्रांति दिवस का क्रांति धरा से स्वास्थ का 55 स्वैच्छिक रक्तदान से सुंदर संदेश
मेरठ। शनिवार को पुलिस लाइन में क्रांति दिवस पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कटारिया प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंकुर त्यागी डॉक्टर प्रदीप बंसल वाइस चेयरमैन रेड क्रॉस सोसाइटी जी के द्वारा रक्तदान देकर शिविर का की शुरुआत की।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं सांसद अरुण गोविल के द्वारा किया गया ।डॉक्टर अंकुर त्यागी के द्वारा पुलिस लाइन के पुलिस कर्मियों और वालंटियर को रक्तदान के लिए प्रेरित किया और हृदय से आग्रह किया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कटारिया ने स्वयं रक्तदान कर एक सुंदर संदेश दिया।इस रक्तदान शिविर में 55 स्वैच्छिक रक्तदान पुलिस कर्मियों एवं स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मचारी और अन्य लोगों ने किया।जिलाधिकारी के द्वारा वॉलंटियर को सर्टिफिकेट भी दिए । इस मौके पर एडीएम सिटी ,सिटी मजिस्ट्रेट आई एम ए प्यारेलाल एवं रेड क्रॉस सोसाइटी और पुलिस लाइन के अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment