जोनल एथलेटिक्स मीट 

सोफिया गर्ल्स स्कूल ने मचाया धमाल ,अंडर 17 वर्ग में बने चैंपियन

मेरठ। सेंट पैट्रिक्स स्कूल में आयोजित दो दिवसीय चैंपियनशिप में सोफिया स्कूल की खिलाड़ियों ने धमाल मचा दिया। सोफिया स्कूल की 34 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में  प्रतिभाग किया। उन्होंने प्रतियोगिता के प्रत्येक इवेंट में पदक प्राप्त किए। अंडर- 17 केटेगरी में आयुषी, तनिष्का, सौम्या बाना, दिया खन्ना, मनस्वी, दिवलीन कौर, आकर्षा जैन, साक्षी मित्तल और अनुष्का चौधरी के दम पर उन्होंने  चैंपियनशिप प्राप्त की।

इसके अलावा अंडर-14 केटेगरी में अनिश्का श्री, अनन्या सक्सेना और उन्नति चौधरी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए, जबकि अंडर-19 केटेगरी में नव्या रावत, निष्का चांदना, विदिता, वैष्णवी शर्मा और प्रीत ने रजत पदक प्राप्त किए। इन खिलाड़ियों के दम पर ही सोफिया स्कूल के एथलीट्स ने कुल 13 स्वर्ण पदक, 14 रजत पदक और 10 कांस्य पदक जीते। सोफिया स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर मीणा ने  सभी खिलाड़ियों एवं कोच मिर्ज़ा अदन, जुली सिंह और कनिका का करतल ध्वनि से स्वागत किया। स्कूल की सुपीरियर सिस्टर सीमा, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर मारिया और केजी इंचार्ज सिस्टर अंजना ने पूरी टीम को बधाई दी। एचओडी (स्पोर्ट्स)  मिर्ज़ा बेग ने बताया कि इन्हीं खिलाड़ियों में से कई खिलाड़ी स्टेट एवं नेशनल में जलवा बिखेरेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts