नमो भारत का 37 लाख रुपये कीमत का केबल चोरी
कोर्ट के आदेश पर 3 महीने बाद दर्ज हुई परतापुर थाने में रिपोर्ट
मेरठ। बदमाशों ने नमो भारत के रिठानी स्टेशन से परतापुर स्टेशन तक बिछाया गया 805 मीटर कॉपर का केबल चोरी कर लिया। केबल की कीमत 37 लाख रुपये थी। फरवरी महीने में हुई घटना की पुलिस परतापुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिसके बाद केबल बिछाने वाली कंपनी ने कोर्ट की शरण ली। अब कोर्ट के आदेश पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
राजस्थान के टोंक निवासी हंसराज गुर्जर हाईटेक इरेक्टर्स प्राइवेट कंपनी में सेफ्टी ऑफिसर पद पर तैनात हैं। कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में उन्होंने बताया कि कंपनी दिल्ली-मेरठ रैपिड व मेट्रो ट्रेन के लिए केबल बिछाने का काम कर रही है। रिठानी मेट्रो स्टेशन से परतापुर मेट्रो स्टेशन तक करीब 805 मीटर में 25 केवी कॉपर केबल बिछाया गया था। 11 फरवरी को बदमाशों ने केबल चोरी कर लिया।
इसकी जानकारी 12 फरवरी को हुई तो उन्होंने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। परतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। थाने में तहरीर दी गई लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।16 अप्रैल को उन्होंने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया इसके बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में प्रार्थना दाखिल किया। जिसके बाद अब परतापुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। एएसपी ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment