शॉर्टकट से पैसा कमाने के लालच में गंवा बैठा 20 लाख रुपए 

पत्नी के जेवरात बेच कर कंपनी में लगाए थे पैसे ,अचानक कंपनी से सम्पर्क टूटा 

मेरठ। शॉर्टकट से पैसा कमाना कभी-कभी भारी पड़ जाता है ऐसा ही एक व्यक्ति के साथ हुआ जिसमें शॉर्टकट के चलते एक कंपनी में 20 लख रुपए का निवेश किया था इसके लिए उसने अपनी पत्नी के जेवर तक भेज डालें लेकिन जब पता चला जिस कंपनी में उसने पैसा लगाया था वह फर्जी निकली तो उसके होश उड़ गए अब उसने पुलिस से पैसा वापस करने की गुहार लगाई है। 

मामला भावनपुर क्षेत्र का है व्यक्ति एक कंपनी में काम करता था उसके मालिक ने कुछ दिन पहले उसे मुनाफे का लालच देकर एक कंपनी से जोड़ा कंपनी का व्हाट्सएप ग्रुप दिखाया  तो वह उसे पर ढाई सौ से ज्यादा लोग जुड़े थे युवक ने बताया कि उसने अपनी पत्नी से बात की और उसके जेवरात बेचकर करीब ₹20 लाख रुपए जूटा लिए । उसने 8 जनवरी से 18 मार्च तक बीस लाख रूपये इंनवेस्ट किए । लेकिन उसका कंपनी से सम्पर्क टूट गया।  उसने कंपनी से जुड़ने का प्रयास किया जब वह सफल नहीं  हुआ तो उसे कुछ शक हुआ इस पर उसने थाने पहुंचकर शिकायत की लेकिन पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए। परेशान होकर गुरुवार को वह सीओ सदर देहात से मिलकर पूरी जानकारी दी। मामला संज्ञान में आने के बादउन्होंने जांच के आदेश दिए है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts