एमआईईटी में दीक्षांत समारोह में 1156 छात्रों को मिलीं डिग्रियां, झलक जैन को चांसलर अवार्ड
मेरठ। एमआईईटी कॉलेज में शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ से संबद्ध पाठ्यक्रमों के 1156 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गईं।
समारोह की शुरुआत एकेटीयू कुलपति प्रो. जे.पी. पांडे, टेक्निकल एजुकेशन वेस्ट जोन के संयुक्त निदेशक मोहम्मद साबिर सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। खालसा इंटर कॉलेज के छात्रों ने बैंडपाइप की प्रस्तुति दी।डिग्री पाने वालों में बीटेक के 791, बी.फार्मा के 73, एमबीए के 166, एमसीए के 97, एम.टेक के 8 और एम.फार्मा के 21 छात्र शामिल थे। बीटेक की छात्रा झलक जैन को विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर चांसलर अवार्ड और गोल्ड मेडल मिला। इलेक्ट्रॉनिक्स की निकिता सिंह को यूनिवर्सिटी टॉपर के लिए गोल्ड मेडल और एम.टेक की शिवा चौधरी को सिल्वर मेडल दिया गया।संस्थान के चेयरमैन विष्णु शरण ने कुलपति को एआईसीटीई आइडिया लैब में छात्रों द्वारा बनाई श्रीराम मंदिर की 3डी प्रतिमा भेंट की। कैंपस निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह ने वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।कुलपति प्रो. पांडे ने छात्रों को आत्मविकास और तकनीकी दक्षता को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता का उल्लेख करते हुए जीवन की चुनौतियों से साहसपूर्वक निपटने की प्रेरणा दी।
No comments:
Post a Comment