क्केपुर गांव में गोकशी की सूचना पर मचा हड़कंप 

 हिंदू संगठनों के लोगों ने किया हंगामा 

पुलिस बोली कटान नहीं जंगली कुत्तों ने खाया

मेरठ। थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव क्केरपुर में गोकशी की घटना सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।सूचना पाकर गांव के लोग भी मौके पर जमा हो गए। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि क्षेत्र में लगातार गोकशी की घटनाएं हो रही हैं। उनका कहना है कि पुलिस इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सरूरपुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला का कहना है कि बरामद कंकाल लगभग तीन से चार दिन पुराना है, कंकाल की रीड की हड्डियां सभी आपस में जुड़ी हुई है। कंकाल का सिर अलग पाया गयासिर और चारों पैरों पर घने नरम बालों वाली खाल लगी हुई है जो गोवंश की है। गोवंश लगभग 2 माह की उम्र का है। गर्दन पर कोई भी तेज धार वाले ऑब्जेक्ट से काटने का निशान नहीं है कंकाल का मांस आवारा जंगली कुत्तों द्वारा खाया गया है। चारों पैर भी कंकाल से जुड़े हुए हैं। कंकाल की पसलियों के बीच में सूखा मांस दिख रहा है। उपरोक्त लक्षणों के आधार पर ये पता चलता है कि जंगली कुत्तों द्वारा गोवंश को मार कर खाया गया है। समस्त का परीक्षण कर कंकाल अवशेषों के साथ गड्ढा खुदवा कर पुलिस की उपस्थिति में नियमानुसार दबाया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts