सीबीएसई का रिजल्ट 10 से 15 मई के बीच आने की उम्मीद

मेरठ। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के परिणाम का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 2025 में 42 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं व 12वीं परिणाम 10 से 15 मई के बीच घोषित कर सकता है। सीबीएसई की ओर से पहले सेकेंडरी का रिजल्ट घोषित किया जाएगा और उसके बाद सीनियर सेकेंडरी कक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे। छात्रों को बता दें कि सीबीएसई की ओर से रिजल्ट डेट की जानकारी कभी भी साझा की जा सकती है। औपचारिक डेट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट, एक्स हैंडल एवं डिजिलॉकर के अकाउंट से भी दी जाएगी। सीबीएसई के परिणाम को लेकर सोशल मीडिया पर रोजाना फेक न्यूज आ रही हैं। सोशल मीडिया ने पहले 2 मई को परिणाम घोषित करने की खबर जारी की थी, जिसे सीबीएसई की ओर से खारिज कर दिया गया। अब छह मई को परिणाम आने की बात सोशल मीडिया पर काफी चल रही है, जबकि इसे भी फेक न्यूज बताया जा रहा है

No comments:

Post a Comment

Popular Posts