एडीजी  ने थाना समाधान दिवस महिला से सबंधित मामलों पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश 

  निरीक्षण के दौरान  पुराने वाहनों की नीलामी के आदेश दिये 

  मेरठ।  एडीजी भानु भास्कर ने  शनिवार  को थाना समाधान दिवस पर सरधना थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने जनता की शिकायतों को सुना और समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

एडीजी ने महिलाओं से जुड़े मामलों को प्राथमिकता देने का आदेश दिया। ब्यूटी पार्लर में हुई घटना की जांच के लिए थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी को निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए।सरधना थाने के मैस व्यवस्था की समीक्षा की गई। महिला और पुरुष कर्मियों के लिए अलग-अलग मैस की व्यवस्था की गई है, जहां स्वस्थ भोजन दिया जा रहा है। अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिया कि पुलिसकर्मी थाने के अंदर ही भोजन करें।थाने में पुराने वाहनों के निपटान का मुद्दा भी उठा। करीब 400 बाइक में से 200 की कानूनी प्रक्रिया के तहत नीलामी की जा चुकी है। शेष 250 बाइक की भी जल्द नीलामी की जाएगी। एडीजी ने थाने की साफ-सफाई पर भी जोर दिया।राजस्व विभाग और नगर पालिका विभाग को भी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सभी विभागों को निष्पक्ष और प्रभावी कार्य करने का आदेश दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts