बिजली के जर्जर तारों से निकली चिगांरी से 6 बीघा गेहूं की फसल जली
मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव में शनिवार दोपहर साढ़े बारह बजे एक बड़ी घटना सामने आई। जंगल में स्थित खेतों के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन के जर्जर तारों से निकली चिंगारी ने दो किसानों की गेहूं की फसल को जलाकर राख हो गयी।
गांव के प्रधान ने बताया कि किसान सुधीर की चार बीघा और विक्रम सिंह की दो बीघा गेहूं की पकी फसल पूरी तरह जल गई। खेतों के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन के तार काफी नीचे तक लटक रहे थे। इन तारों से निकली चिंगारी ने खड़ी फसल को आग के हवाले कर दिया।ग्रामीणों को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, वे मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक काफी फसल जल चुकी थी। ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार जर्जर तारों की शिकायत उच्च अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।पीड़ित किसानों ने थाने पहुंचकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने विभाग की लापरवाही के कारण हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment