मेडा की बोर्ड बैठक का आयोजन
सार्वजनिक विकास के लिए एक अरब रूपये किए स्वीकृत
जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गये प्रस्तावों को सूची में किया शामिल
मेरठ। शनिवार को मेरठ विकास प्राधिकरण की एकीकृत विकास योजना 2025-26 की बैठक का अयोजन किया गया। जिसमें मेडा उपाध्यक्ष समेत पक्ष व विपक्ष के जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की। बैठक में जनप्रतिधियों द्वारा दिए गये प्रस्तावों को सूचीबद्ध किया गया।
बोर्ड ठक दोपहर के बाद आरंभ हुई । बैठक में मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे, सांसद अरूण गोविल, राजकुमार सांगवान, राज्यमंत्री डा सोमेन्द्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, दिनेश खटीक,एमएलसी धमेन्द्र भारद्वाज, रालोद विधायक गुलाम मौहम्मद, एमएलसी अश्वनी त्यागी, रफीक अंसारी, अतुल प्रधान अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए । बैठक में राज्यसभा सांसद डा लक्ष्मीकांत वाजपेयी व किठौर विधायक शाहिद मंजूर अनुपस्थित रहे।
बैठक में कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने प्रस्ताव रखते हुए बताया कि मेरठ ने प्रागैतिहासिक काल की एक छोटी मानवीय बस्ती के रूप में अपना जीवन 1050 के बाद से मगोंंल-मुगलोें, तुर्क, अफगानी गुलामी व्यतीत करते हुए अपने वर्तमान महानगरीय स्वरूप तक इतिहास के हर काल-खण्ड में इसने गंगा-यमुना के मैदानी क्षेत्र में घटित होने वाली सभी प्रमुख ऐतिहासिक घटनाओं को देखा है। प्रसिद्ध इस नगर में अनेक विशिष्ट औद्योगिक क्रियाओं के साथ-साथ उच्च शिक्षा केन्द्रों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थापना के फलस्वरूप जनसंख्या में व्यापक वृद्धि हुई तथा नगरीय क्षेत्र का चारों दिशाओं में फैलाव हुआ हैं। विगत शताब्दी के अन्तिम दशकों में यह प्रक्रिया अधिक तीव्र हुई, जिसकी सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मेरठ नगर के नियोजित एवं नियंत्रित विकास को सुनिश्चित करने के लिए गठित मेरठ विकास प्राधिकरण, मेरठ के विकास को आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप साकार करने के लिए अनेक प्रयास कर रहा हैं किन्तु वे आकाक्षाओं से अभी कम है।
बैठक में छावनी क्षेत्र में वेस्टर्न राेड़ पर स्थित स्कूलर रोड पर लगने वाले जाम राहत दिलाने के पार्किग की व्यवस्था, बुढाना गेट चौराहा सुगमता एंव सौन्द्रर्यकरण के लिए पुलिस चौकी को अन्यत्र स्थान पर स्थानान्तरित कर चौराहा का चाैडीकरण, शहर के दो या तीन स्थानों पर मल्टी लेवल पार्किग के लिए कलेक्ट्रेट व बेगमपुल के पास , हवाई सेवा प्रारभ करने हेतू हवाई पटटी का चौडीकरण ,मकबरा डिग्गी से इंडियन ऑयल डिपो वेद व्यासपुरी होने के कारण वहां पर रोडवेज बस स्टेशन स्थापित करना, दिल्ली -गाजियाबाद ,हरिद्वार ,देहरादून,मुजफ्फनगर, करनाल, ,अबांला, सोनीपत से आने वाली बसो को दिल्ली बाईपास एनएच 58 से वाया रोहटा रोड सीधे पहुंच, महानगर के प्रवेश मार्गो प्राइवेट व रोडवेज बस अडडो का निर्माण , महताब सिनेमा व गांधी आश्रम के निकट अवैध ट्रांसपोर्ट को हटाया जाना, मवाना रोड़-मसूरी लावड़ मार्ग द्वारा रूडकी रोड पर भारी व बाहरी ट्रेफिक डायवर्ट कराना के साथ अन्य प्रस्तावों को दिया गया। जिन्हें एमडीए वीसी ने सूची बंद्ध कर दिया। इस दौरान जिले मे ंविकास कार्याे के लिए एक अरब को चैक प्राधिकरण केा दिया गया।
No comments:
Post a Comment