परीक्षाओं के सुचारू संचालन हेतु चौकस दिखीं कुलपति

 परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

मेरठ।चौधरी चरण सिंह विवि में सोमवार से शुरू हुई परीक्षाओं के पहले ही दिन कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने परीक्षा केंद्रों का स्वयं औचक निरीक्षण कर पारदर्शी और नकलविहीन परीक्षा कराए जाने का स्पष्ट संकेत दे दिया ।
प्रतिकुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता और शोध निदेशक प्रोफेसर बीरपाल सिंह के साथ कुलपति ने डॉ. भीमराव अंबेडकर डिग्री कॉलेज और मेरठ कॉलेज मेरठ सहित परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान कुलपति परीक्षा हॉल में स्वयं जाकर छात्रों से बातचीत की और परीक्षा संचालन की बारीकियों पर गहनता से नजर डाली। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी, उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण और परीक्षा कक्षों की व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने स्पष्ट शब्दों में कहा,"नकल मुक्त और पारदर्शी  परीक्षा विश्वविद्यालय प्रशासन की प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता या गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । "
कुलपति ने कहा कि,"विद्यार्थियों की मेहनत का सम्मान करना हम सभी की जिम्मेदारी है। पारदर्शी व्यवस्था से ही प्रतिभा का सही मूल्यांकन संभव है। भविष्य में भी इस तरह के निरीक्षण लगातार चलते रहेंगे।"स्वयं कुलपति द्वारा औचक निरीक्षण  के दौरान परीक्षा केंद्रों पर सतर्कता और अनुशासन का माहौल पाया गया । परीक्षाएं शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संचालित होती मिलीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts