अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक
मेरठ। सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह की अध्यक्षता में जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक की गयी। बैठक में सडक सुरक्षा के संबंध में रखे गये प्रकरणो पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में कुल 15 प्रकरण प्रस्तुत किये गये। अपर जिलाधिकारी द्वारा बिंदुवार समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि हेलमेट लगाये जाने/जन जागरूकता के संबंध में शासन से प्राप्त पत्र के क्रम में संबंधित विभागीय अधिकारी दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये। पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट-नो फ्यूल के संबंध में दिये गये निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराये, अगर कोई बाधा उत्पन्न करता है तो संबंधित थाने का सहयोग प्राप्त करते हुए कार्यवाही की जाये। समस्त संसाधनों में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालक के प्रवेश के संबंध में संबंधित से अनुपालन आख्या प्राप्त की जाए तथा अनुपालन न करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाये। एनएचएआई व लोक निर्माण विभाग संयुक्त रूप से निरीक्षण कर मार्गों पर अवैध कट चिन्हित कर पूर्णतः बंद कराने की कार्यवाही तथा चिन्हित ब्लैक स्पोट पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। शहर के प्रमुख मार्गां पर स्थित बैंकट हॉल में पार्किंग की सुचारू व्यवस्था नहीं है तो ऐसे बैंकट हॉल की सूची मेरठ विकास प्राधिकरण/नगर निगम को उपलब्ध कराये तथा इस संबंध में कार्यवाही करें। बस अड्डे पर रोडवेज चालको के लिए हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जाये। नगर निगम चिन्हित चौराहों के सौंदर्यीकरण कराये जाने हेतु संस्तुति प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें। सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु संबंधित समस्त विभाग अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुये कार्यवाही करें।
इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक, एआरटीओ, जिला सूचना अधिकारी, पीडी एनएचएआई, जिला विद्यालय निरीक्षक, नगर निगम, वन विभाग के संबंधित अधिकारी व संबंधित संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment