पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीयों को विवि ने दी श्रद्धाजलि
मेरठ।चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग द्वारा एक भावभीनी श्रद्धांजलि कार्यक्रम के माध्यम से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष भारतीयों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विभाग की समन्वयक प्रोफेसर अलका तिवारी के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने अपनी कला के माध्यम से हमले में शहीद हुए सभी भारतीयों के चित्र बनाए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कुलपति, प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि यह अत्यंत निंदनीय कृत्य है, और हम सभी भारतीय इस घटना की घोर निंदा करते हैं। उन्होंने कहा, "ईश्वर दिवंगत आत्माओं के परिवारों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दे। हम सभी इस कठिन घड़ी में उनके साथ हैं।" प्रति कुलपति, प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता ने शोक व्यक्त करते हुए आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, "हम सभी को मिलकर आतंकवाद का जड़ से सफाया करना होगा।" वहीं, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर बीरपाल ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने और भारतीयों को एकजुट होने की अपील की। उपस्थित जनों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान डॉ. शालिनी, डॉ. पूर्णिमा वशिष्ठ, डॉ. रीता सिंह, इंजी.प्रवीण पवार,खालिद विष्णु, संजय, शिल्पी शर्मा, शालिनी त्यागी और सुदेश सहित शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment