धर्म वैदा इंटरनेशल में मनाया गया पृथ्वी दिवस 

 मेरठ।  धर्म वैदा इंटरनेशनल से सी ब्लॉक शास्त्री नगर में पृथ्वी दिवस मनाया गया।  जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने पृथ्वी हमारी माँ है और एक छोटे से मॉडल द्वारा पृथ्वी दिखाई । 



जिसमें पेड़ पौधे लगाए गए और घर बनाए गए और नदियां झरने जानवर फ़ार्मिंग द्वारा दिखाया गया और बताया कि पृथ्वी पर पेड़ लगाए जल बचाएँ।  इस प्रकार छोटे छोटे बच्चे कार्यक्रम का हिस्सा  बने । बच्चों को यह भी बताया कि वन हमारे जीवन में कितने महत्वपूर्ण है। डॉक्टर शिप्रा सक्सेना ने बच्चों को बताया कि वृक्ष बचाओ वृक्ष लगाओ नेहा गोयल और  विनीता ने बच्चों की मॉडल बनाने में मदद की।इस मौके पर  माधव, इत्तीशा, अध्ययन, अर्नब, लक्ष्य,  तनिष्क ,सिद्धांत ,अवयुक्त, अथर्व, मनस्वी, आरोही, आर्या,  रियॉश, मानवी, आदविक, सिद्धांत, माधव शामिल रहे।  ईरासक्सेना और नेहा तोमर ने बच्चों के कार्यक्रम की तारीफ़ की। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts