वर्ल्ड अर्थ डे पर आईआईएमटी विविमें राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

मेरठ। वैल्यू एजुकेशन सेल, उन्नत भारत अभियान, स्कूल ऑफ बेसिक साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ़ लाइफ साइंस के तत्वाधान में वर्ल्ड अर्थ डे के उपलक्ष्य मे आईआईएमटी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पदमश्री अवार्डेड डॉक्टर अनिल जोशी जी रहे। डीन स्कूल आफ बेसिक साइंस डॉक्टर प्रोफेसर एके चौहान, डीन लाइफ साइंस प्रोफेसर नवनीत शर्मा ने डॉक्टर अनिल जोशी का स्वागत किया। डॉ अनिल जोशी जी ने बताया डॉ जोशी ने बताया कि हम भारतीयों की प्रकृति भी बदल गई है जिसका परिणाम यह है कि हम एक सशक्त भारत नहीं बन पा रहे हैं। डॉ अवधेश ने सभी छात्रों को एनवायरमेंट को बचाने के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी आईआईएमटी यूनिवर्सिटी ने हिमालय एनवायरनमेंटल स्ट्डीज एंड कंजर्वेशन संस्था के साथ एमओयू साइन किया। डॉ शोभा द्विवेदी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ रेनू अग्रवाल और संदीप त्यागी रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts