समान शिक्षा प्रणाली से ही होगा समता मूलक समाज का निर्माण: केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल
मेरठ कॉलेज मेरा दिल मेरी जान: बागपत सांसद राजकुमार सांगवान
मेरठ कॉलेज में धूमधाम से संपन्न हुआ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह
मेरठ। मंगलवार को मेरठ कॉलेज के विशाल ऑडिटोरियम में डॉ ओपी अग्रवाल की अध्यक्षता में धूमधाम से वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के राज्य मंत्री, पशुपालन एवं डेयरी, प्रो एसपी सिंह बघेल शामिल हुए जो कि वर्तमान में आगरा क्षेत्र में जलेसर लोकसभा से लगातार तीन बार से सांसद है। कार्यक्रम में बागपत से सांसद डॉक्टर राजकुमार सांगवान विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे।
सम्मेलन में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने भी यह सहयोग की ही बात है कि मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, सांसद डॉ राजकुमार सांगवान एवं कालेज प्रबंध समिति के सचिव श्री विवेक कुमार गर्ग तीनों ही मेरठ कॉलेज के पुरातन छात्र रहे हैं। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की तीन बार विधायक रही डॉ सरोजनी अग्रवाल भी उपस्थित रही और उन्होंने पुरस्कार वितरित कर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।
इस वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मेरठ के प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी डॉ रामकुमार गुप्ता भी अपने पुत्र राहुल गुप्ता के साथ सम्मिलित हुए और उन्होंने 71 विद्यार्थियों को मेरिट में नाम लाने पर ₹5000 की नगद पुरस्कार राशि भी वितरित की। उल्लेखनीय है की डॉ राम कुमार गुप्ता ने वर्षों पूर्व इस नगद पुरस्कार राशि की स्थापना की थी और इसके लिए उन्होंने एक बड़ी धनराशि कॉलेज के खाते में जमा कराई थी। उसी के ब्याज से यह नगद पुरस्कार राशि मेधावी विद्यार्थियों को वितरित की जाती है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि माननीय मंत्री डॉ एसपी सिंह बघेल को 70 यूपी बटालियन एनसीसी के मेजर अवधेश सिंह एवं कैडेट देवांश के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर देने से हुई। सर्वप्रथम माननीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने खेल जगत में मेरठ कॉलेज का नाम राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इनमें ख्याति माथुर, रूपल, अमित सरवाल, रॉकी चौधरी, दानिश चौहान, मोहम्मद रिजवान एवं उत्तम राणा प्रमुख थे। इसके बाद मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, कुलपति प्रो संगीता शुक्ला एवं प्राचार्य प्रो मनोज कुमार रावत ने विश्वविद्यालय में टॉप रैंक लाने वाले सात विद्यार्थियों को सोने का सिक्का देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि मेरठ कॉलेज के सचिव श्री विवेक कुमार गर्ग ने 2024 से अपने पिता स्वर्गीय श्री विनोद गर्ग की स्मृति में, जो भी मेरठ कॉलेज का विद्यार्थी पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम रैंक लाएगा, उसको श्री विनोद कुमार गर्ग मेमोरियल गोल्ड कॉइन देने की योजना घोषित कर रखी है। इसी योजना के तहत एमए फिलासफी की टॉपर सिमरनजीत, एमए मैथ की राशि पूनिया, एमए उर्दू की सदफ परवीन, एमए डिफेंस स्टडीज की वंशिका कौशिक, एलएल एम की विजयंती जोहरी, बीएससी होम साइंस की पूजा वर्मा एवं बीएससी कंप्यूटर साइंस के अविरल कौशिक को उपरोक्त 22 कैरेट के सोने के सिक्के एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
इसी के साथ महाविद्यालय में वर्ष भर चलने वाली सभी प्रतियोगिताओं के 350 से भी अधिक विजेताओं को प्रशस्ति पत्र सर्टिफिकेट एवं नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री बघेल ने कहा की आजादी के बाद भारत में समान शिक्षा प्रणाली लागू होनी चाहिए थी ताकि समाज के सभी वर्गों का विकास समान रूप से हो सके किंतु ऐसा नहीं हुआ उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्तमान में संपूर्ण देश में एक समान शिक्षा प्रणाली लागू की गई है इससे समता मूलक समाज के निर्माण में मदद मिलेगी क्योंकि शिक्षा ही वह हथियार है जिससे समाज में असमानता पैदा होती है अगर अच्छी शिक्षा प्राप्त करेंगे तो अच्छा करियर एवं एक अच्छा जीवन गुजारेंगे। उन्होंने भाषाई विभाजन पर भी प्रहार करते हुए कहा कि पांच दशकों तक भारत में धारणा बनी रही कि जिसको अंग्रेजी आती है वही विद्वान है और जिसको अंग्रेजी नहीं आती वह विद्वान नहीं है। उन्होंने विश्व के अनेक देशों का उदाहरण देते हुए बताया कि रूस अंग्रेजी भाषा का प्रयोग ना करते हुए भी विश्व की एक महाशक्ति बना। इसी प्रकार से यूरोप में फ्रांस एवं जर्मनी अंग्रेजी भाषा का बिल्कुल प्रयोग नहीं करते यहां तक कि हमारे पड़ोस में चीन में भी अंग्रेजी भाषा का प्रयोग न के बराबर है, और इन सभी राष्ट्रों ने बिना अंग्रेजी का प्रयोग करे ही पूर्ण विकसित एवं शक्तिशाली देश बनने का गौरव प्राप्त किया है। उन्होंने अपने पढ़ने के जमाने के संस्मरणों का उल्लेख करते हुए कहा यह उनके लिए गौरव की बात है कि उन्होंने मेरठ कॉलेज मेरठ से ही अपनी पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए बागपत सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने अपनी समस्त उपलब्धियां का श्रेय मेरठ कॉलेज को दिया उन्होंने बताया की छात्र जीवन से लेकर इसी संस्था में उन्होंने शिक्षक की भी भूमिका निभाई और इस संस्था से उनका जुड़ाव आत्मिक है उन्होंने बताया कि उनके हृदय एवं उनकी आत्मा में मेरठ कॉलेज ही बसता है और जब संसद में कोई मंत्री या सांसद मेरठ कॉलेज के बारे में चर्चा करते हैं तो उसे पता चलता है कि मेरठ कॉलेज का कितना ऐतिहासिक महत्व है। उन्होंने छात्रों का हवन किया कि इस ऐतिहासिक विरासत वाली संस्था के गौरव को बढ़ाने का काम करें ना कि इसके गौरव को घटाने का। मेरठ कॉलेज के सचिव श्री विवेक कुमार गर्ग ने अपने कार्यकाल के दौरान जो मुख्य विकास कार्य हुए हैं उनका वृत्त प्रस्तुत किया और उन्होंने मेरठ कॉलेज के पुरातन छात्रों से अपेक्षा जताई कि वे मेरठ कॉलेज की ऐतिहासिक विरासत वाली अनेक इमारतें को संरक्षित करने का कार्य कर सकते हैं। प्रबंध तंत्र इसका स्वागत करेगा। मेरठ कॉलेज के अध्यक्ष डॉ ओपी अग्रवाल ने छात्रों को बताया कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है जितनी मेहनत आप जीवन में करेंगे उतनी ही अधिक सफलता आपके चरणों को चूमेगी। कुलपति प्रो संगीता शुक्ला ने सम्मानित होने वाले और प्रथम रैंक लाने वाले विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें बताया कि किस प्रकार वे अपने जीवन में उन्नति प्राप्त कर सकते हैं। मंच का संचालन प्रो रेखा राणा एवं प्रो निशा मनीष ने संयुक्त रूप से किया। समस्त कार्यक्रम की गतिविधियां प्राचार्य प्रो मनोज कुमार रावत के योग्य निर्देशन में संपन्न हुई तथा कार्यक्रम के अंत में प्रो अनीता मलिक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो चंद्रशेखर भारद्वाज, डॉ अनिल राठी, डॉ एमपी वर्मा, प्रो मनोज सिवाच, डॉ सुधीर मलिक, प्रो वीरेंद्र सिंह, प्रो ललित कुमार, प्रो एस के एस यादव, डॉ अर्पणा एवं आलिया इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment