डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया '39वां स्थापना दिवस
मेरठ। डी ए वी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, शास्त्री नगर, मेरठ के प्रांगण में स्कूल के स्थापना दिवस की 39वीं वर्षगांठ का आयोजन वैदिक परंपरा के अनुसार यज्ञ अनुष्ठान द्वारा किया गया।
डीएवी सीएमसी उप प्रबंधक व अध्यक्ष डीएवी मेरठ- जे के कपूर, प्रबंधक डॉ डी वी सेठी तथा डॉ अल्पना शर्मा (क्षेत्रीय अधिकारी डीएवी स्कूल, यूपी जोन - ए) सम्मिलित हुए।
यज्ञ अनुष्ठान के पश्चात जे के कपूर, डॉ डी वी सेठी जी एवं डॉ अल्पना शर्मा ने विद्यार्थियों को उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु आशीर्वाद प्रदान किया।
स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया| कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने विद्यालय के गौरवमयी क्षणों को स्मरण करते हुए समाज में विद्यालय के अभूतपूर्व योगदान के विषय में रोचक तथ्य प्रस्तुत किए | नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई नाटिका ने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया|विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान की अभूतपूर्व प्रदर्शनी के माध्यम से नन्हे बच्चों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की।
डॉ अल्पना शर्मा (क्षेत्रीय अधिकारी डीएवी स्कूल, यूपी जोन- ए) ने स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर संदेश देते हुए कहा कि डीएवी का उद्देश्य बच्चों के लिए सर्वांगीण विकास की रूपरेखा तैयार कर, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है| हम महर्षि दयानंद के विचारों को बच्चों के अंदर निरूपित करना चाहते हैं, जिससे कि वे शिक्षा के साथ-साथ अपने चारित्रिक एवं नैतिक मूल्यों का विकास कर सकें और दुनिया में भारत को जगतगुरु बनाने के लिए आगे बढ़ सकें।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा जैन ने सभी विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि हमारा विद्यालय बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद ,टेक्नोलॉजी एवं नैतिक मूल्यों की भी प्रेरणा देता है।
No comments:
Post a Comment