सांसद रामजीलाल सुमन का फूंका पुतला
मेरठ। हिंदू स्वाभिमान परिषद के द्वारा महान वीर तथा मां भारती के सपूत राणा सांग पर अभद्र टिप्पणी करने वाले गद्दार सपा सांसद रामजीलाल सुमन के पुतले का दहन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के गेट पर किया गया ।
मीडिया के माध्यम से हिंदू स्वाभिमान परिषद ने अपील की है कि सपा सांसद की सदस्यता समाप्तकी जाए तथा उन्होंने जो आज तक सरकार से अपनी तनख्वाह खर्च आदि लिए हैं वह ब्याज सहित वापसी लिए जाएं तथा उन्हें पवित्र भारत भूमि से पाकिस्तान भगा देना चाहिए उनके द्वारा किया गया अभद्र टिप्पणी वाला कृत क्षमा योग्य नहीं है। जिस समय महान वीर सम्राट राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी उस समय तो वह बड़े वीर बन रहे थे। लेकिन विरोध को देखकर आज अपने आप को दलित बता रहे हैं यह दोगली राजनीति पवित्र भारत भूमि पर नहीं चलेगी जो देश का गद्दार है वह पवित्र भारत भूमि पर रहने का अधिकारी नहीं है।
No comments:
Post a Comment