मेरठ-करनाल हाईवे पर कार-बाइक भिड़ंत में दो युवकों की मौत

 आरोपी चालक फरार; ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

मेरठ। मेरठ-करनाल हाईवे पर दबथुवा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार नेक्सोन कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई।

बहादुरपुर गांव के रहने वाले अनुज और गोलू बाइक से दबथुवा गांव गए थे। वापसी के दौरान हाईवे पर कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। कार चालक मौके से फरार हो गया।घायल युवकों को मेरठ के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद गोलू की भी मौत हो गई।घटना से नाराज ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया।



 उन्होंने सड़क के दोनों तरफ ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर दी। वे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक पक्ष ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी की कार को अपने कब्जे में ले लिया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts