युवक पर चाकुओं से हमला
गर्दन और पेट पर चोट के निशान, घायल हालत में मेडिकल कालेज रेफर
मेरठ। थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के नूर नगर में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया। बदमाशों ने युवक की गर्दन व पेट पर चाकू कई वार किए। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
नूरनगर के रहने वाले फिरोज ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत देखते हुए उसे मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने घायल युवक से पूछताछ शुरू कर दी है। अभी तक न तो आरोपियों की पहचान हो पाई है और न ही घायल युवक के बारे में कोई जानकारी मिल सकी है। ब्रह्मपुरी पुलिस का कहना है कि यह घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment