रघुनाथ ग डिग्री कॉलेज, में बी.एस. सी. बायो की अंतिम वर्ष  की छात्राओं का  विदाई समारोह 

 मेरठ।  रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मेरठ के केमिस्ट्री सेमिनार हॉल में बी.एस.सी. अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए एक भावनात्मक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विज्ञान संकाय की डीन प्रोफेसर कल्पना चौधरी, डॉ शशिबाला,डॉक्टर मंजू सिंह और वनस्पति विज्ञान की अध्यक्ष प्रो निरलेप कौर, डॉक्टर उपासना देवी,श्रीमती संयोगिता,श्रीमती अनामिका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

इस कार्यक्रम का आरम्भ महाविद्यालय की विज्ञान संकाय की डीन प्रोफेसर कल्पना चौधरी के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। इसके बाद जूनियर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें नृत्य, गायन, भाषण और खेल शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया। बी एस सी फाइनल की छात्राओं में मिस फेयरवेल दीप्ति शर्मा,मिस ऑलराउंडर अदिति कौशिक,मिस गाइड प्रियांशी,मिस चार्मिंग काजल राणा,मिस पंक्चुअल अलका,मिस इंटलेक्चुअल हर्षिता एवं शर्मिष्ठा को चयनित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में विज्ञान संकाय की डीन प्रोफेसर कल्पना चौधरी, वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रभारी  निरलेप कौर, रसायन विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर मनीषा सिंघल और अन्य सभी शिक्षिकाओं ने छात्राओं को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।यह विदाई समारोह छात्राओं के लिए यादगार बन गया, जिसमें उन्होंने अपने अनुभव सांझा किए और शिक्षिकाओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। दिव्या, प्रिया मीना,भूमि नेगी, संध्या शाह,दीपांशी शर्मा, अदिति सिंह, अन्विता, तेजस्विनी,श्रुति आदि की कार्यक्रम सफल बनाने में विशेष भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts