हनुमान जंयती के अवसर पर वेक्टेश्वरा विवि में अखंड भंडारे व हवन का विशेष आयोजन
संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि ने अपने पुत्र रिभव गिरि एवं वेंक्टेश्वरा परिवार के साथ विधिवत भगवान हनुमान की पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की कामना की
भगवान बजरंग बली की पूजा से सर्वसिद्धि, सर्वमनोकामना होती है पूर्ण- डाॅ. राजीव त्यागी
मेरठ । शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग/बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में हनुमान जन्मोत्सव के पुनीत पर्व पर यज्ञ, हवन एवं विश्ेष पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने बजरंग बली की महिमा का गुणगान करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए जीवन में उनकी पूजा के महत्व को सबसे ऊपर बताते हुए उनके दिखाये गये ज्ञान, श्रद्धा एवं भक्ति के मार्ग पर चलने की शपथ ली। इसके बाद सांस्कृतिक संध्या के साथ-2 भण्डारे का भी आयोजन किया।
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान परिसर में हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित हवन, पूजा एवं सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ संस्थापक अध्यश सुधीर गिरि, अंजुल गिरि एवं रिभव गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. (डाॅ.) कृष्णकान्त दवे, कुलसचिव प्रो. पीयूष पाण्डेय, आचार्य रामनिवास शास्त्री आदि ने बजरंग बली की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्थापक अध्यश सुधीर गिरि ने कहा कि निसन्देह रूप से बजरंग बली का स्थान प्रत्येक भक्त के जीवन में भगवान श्रीराम से भी ऊपर है क्योंकि उनकी भक्ति से ही हमें परमात्मा से मिलने का मार्ग प्रशस्त होता है। श्री हनुमान जी की भक्ति का मतलब यह है कि जो ज्ञान, ध्यान, बल, बुद्धि, शिक्षा, संस्कार एवं पुरूषार्थ में श्रेष्ठ हो। जो आपको गुण सिखाये एवं प्रभु श्रीराम से मिलाने का रास्ता दिखाये।
प्रतिकुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी ने कहा कि हमारे जीवन में प्रत्येक व्यक्ति विशेष रूप से छात्रो, शिक्षको एंव शिक्षण संस्थानो के लिए श्री हनुमान जी की आराधना सबसे बड़ा महापर्व है। एक हनुमान जी ही हैं जो हमे अज्ञानता के अधंकार, भय, क्रोध, भ्रम/सन्देह, मोह, लोभ के बन्धन से मुक्त कराकर ज्ञान, बल एवं बुद्धि के प्रकाश से आलौकित करते है।
इस अवसर पर डाॅ. राजेश सिंह, डाॅ. एस.एन. साहू, डाॅ. धीरज दुवे, डाॅ. ओमप्रकाश गोसाई, डाॅ. तेजपाल सिंह, डाॅ. विश्वनाथ झा, डाॅ. योगेश्वर प्रसाद शर्मा, डाॅ. आशुतोष सिंह, डाॅ. दिनेश कुमार गौतम, डाॅ. अनिल कुमार जायसवाल, डाॅ. ऐना ऐरिक ब्राउन, डाॅ. स्नेतलता, रीना जोशी, प्रीतपाल, मेरठ परिसर निदेशक डाॅ. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित है।
No comments:
Post a Comment