माहिरा खान एक ही रात में भूलीं पहलगाम हमले का दर्द, डिलीट की पोस्ट
मुंबई। शाहरुख खान के साथ ‘रईस’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की थी। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्होंने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया है। 24 अप्रैल को रात करीब नौ बजे माहिरा खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट लिखा, जिसमें पहलगाम हमले को कायरतापूर्ण कृत्य बताया गया।
हालांकि, 25 अप्रैल की सुबह माहिरा ने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया। माहिरा ने अब डिलीट हो चुकी पोस्ट में लिखा था, दुनिया में कहीं भी, किसी भी आकार या रूप में हिंसा महज कायरता है। पहलगाम में हुए हमले से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं…।
No comments:
Post a Comment