बाइक के विवाद में युवक की हत्या
शराब पीने के बाद दिया घटना को अंजाम , आरोपी हिरासत में
मेरठ। लोहिया नगर थाना क्षेत्र में गत 18 मार्च को मिले शव का शिनाख्त हो गयी है। युवक की बाइक के विवाद में ईटों से कुचल कर हत्या कर दी गयी । मृतक राधना के इनायतपुर का रहने वाला था। पुलिस ने इस मामले में गाजियाबाद के सिहानी गेट स्थित कृष्णा नगर निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसने अपना अपराध कबूल किया है।
पुलिस लाइन में मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि यश और शादाब गाजियाबाद से मेट्रो में परतापुर आए थे। शादाब ने यश की मोटरसाइकिल अपने भाई सबाहत को दे दी थी। यश बार-बार अपनी मोटरसाइकिल वापस मांग रहा था, लेकिन शादाब टाल रहा था।इसके बाद आरोपी मृतक को शराब के ठेके पर ले गया। शराब पीने के बाद दोनों एक खाली प्लॉट में पहुंचे। वहां कहासुनी के दौरान शादाब ने यश को थप्पड़ मार दिया। गुस्से में यश ने ईंटों से शादाब की हत्या कर दी।आरोपी ने मृतक का मोबाइल और आधार कार्ड मिल्लत रेजीडेंसी के एक बिजली के खंभे में छिपा दिया और फरार हो गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
No comments:
Post a Comment