कैंसर मशीन के नाम पर डॉक्टर से ठगी

महाराष्ट्र से दो आरोपी गिरफ्तार, एडवांस में लिए थे 2.16 करोड़ रुपए

मेरठ। तमाम प्रयास के बाद भी ठगी की घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही है। शहर के एक चिकित्सक से कैंसर मशीन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। गंगानगर थाना पुलिस और सर्विलांस की टीम ने महाराष्ट्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

डिफेंस कॉलोनी के डॉ. अमित जैन ने एमएस मेडेक्स मेडिकल सिस्टम कंपनी से फिलिप्स जैमिनी 64 पैठ सिटी मशीन खरीदने का सौदा 2.70 करोड़ रुपए में किया था। एग्रीमेंट के मुताबिक, डॉक्टर ने 80 प्रतिशत राशि यानी 2.16 करोड़ रुपए एडवांस के रूप में कंपनी के खाते में जमा कर दिए।कंपनी ने तीन महीने में मशीन की डिलीवरी का वादा किया था। लेकिन कंपनी के मालिक अश्विनी राउत और उसके साथियों ने न तो मशीन की डिलीवरी की और न ही पैसे लौटाए। डॉक्टर ने 10 सितंबर को गंगानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने सर्विलांस के जरिए आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की। टीम ने नागपुर के पीपला में नक्षत्र अपार्टमेंट से अश्विन राउत उर्फ अश्विन विजय राउत और कुंदन सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपियों से कुछ बाउंस चेक भी बरामद हुए हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts