कलेक्ट्रेट सभागार में धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाई गई डॉ. भीमराव आंबेडकर  जयंती

डीएम ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण, श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके जीवन मूल्यो पर डाला प्रकाश

 राज्यसभा सांसद,  एमएलसी तथा जिलाधिकारी ने अम्बेडकर चौराहा पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण, श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए किया नमन 

   मेरठ । सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाई गई। जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण, श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया। 

डीएम ने कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में रविवार को  जनपद में सभी जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर  भारत के संविधान के निर्माता है। हम सभी को उनकी विचारधारा, उनकी सीख को आत्मसात करना चाहिए। सभी लोग समाज व देश को आगे बढाने का कार्य करें। इस अवसर पर  राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी,  एमएलसी अश्वनी त्यागी तथा जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह ने अम्बेडकर चौराहा पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण, श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया।



डॉ. भीमराव आंबेडकर  के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा साहब के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर लोगों को चलना चाहिए। उनके विचारों पर चलने से देश आगे बढ़ेगा। बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम उनके बताए गए मार्ग पर चलें। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान बनाने में बाबा साहब का बहुत बड़ा योगदान रहा है, उनका विचार था कि समाज में समता होनी चाहिए व सभी को समान अधिकार एवं न्याय मिलना चाहिए। डॉ. भीमराव आंबेडकर  का पूरा जीवन संघर्ष, सत्यनिष्ठा, लगन व वंचित वर्ग के प्रति करुणा का प्रतीक है।

जिलाधिकारी ने बाबा साहब के जन्म दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि बाबा साहब के बताए गए रास्ते पर चल कर देश एवं समाज की तरक्की में अपना योगदान हमेशा देते रहना है। उन्होंने कहा कि हम सभी की यह नैतिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी है कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ करें। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी,  एमएलसी अश्वनी त्यागी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति राजपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts